Ads
Ads

बिहार में नीतीश का विकल्प कौन? जवाब बनने के लिए पीके और तेजस्वी यादव में खुली जंग

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकल्प के रूप में खुद को प्रस्तुत करने के लिए प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव में खुली जंग छिड़ी हुई है. पीके दो साल से पदयात्रा पर हैं तो वहीं तेजस्वी यादव भी अब बिहार की हर सीट तक पहुंचने की तैयारी में हैं.

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सूबे में नीतीश कुमार के बाद कौन सत्ता का चेहरा हो, इसे लेकर पिच सेट करने में सियासी दल जुट गए हैं. नीतीश कुमार ने पिछले चुनाव में प्रचार थमने से ठीक पहले इमोशनल कार्ड चलते हुए ये ऐलान किया था कि यह मेरा अंतिम चुनाव है. नीतीश 2025 के चुनाव में मैदान से दूरी बनाएंगे या नहीं बनाएंगे, इसे लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं है लेकिन विपक्षी खेमे में नीतीश कुमार के विकल्प की लड़ाई छिड़ गई है. महागठबंधन की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव और चुनावी डेब्यू का ऐलान कर चुके जन सुराज के अगुवाकार प्रशांत किशोर के बीच इसे लेकर परसेप्शन की लड़ाई छिड़ी हुई है.